• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah producer says if disha vakani does not want to return as dayaben show will go on
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 मई 2021 (15:51 IST)

'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर बोले- अगर दिशा वकानी शो छोड़ना चाहे तो नई दयाबेन के साथ बढ़ेगा आगे

'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर बोले- अगर दिशा वकानी शो छोड़ना चाहे तो नई दयाबेन के साथ बढ़ेगा आगे - taarak mehta ka ooltah chashmah producer says if disha vakani does not want to return as dayaben show will go on
पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शक लंबे समय से दयाबेन यानि दिशा वकानी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें दोबारा शो में देखने के लिए फैंस बेताब हैं। कई बार उनकी वापसी के कयास लगाए जा चुके हैं। अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने साफ कर दिया है कि अगर दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा ये शो छोड़ना चाहें तो वो नई दयाबेन के साथ आगे बढ़ेंगे।

 
दिशा वाकनी 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं, जिसके बाद से वो शो में वापस नहीं आईं। असित मोदी ने हाल ही में घनश्याम नायक, जो नटू काका का रोल निभाते हैं, उनकी हालिया एपिसोड में गैरमौजूदगी को लेकर भी बात की है। साथ ही पोपटलाल (श्याम पाठक) की शादी का जिक्र किया है।
 
असित मोदी ने कहा, नटू काका वरिष्ठ नागरिक हैं और अपनी बीमारी से उबर चुके हैं, लेकिन इस कोरोनावायरस महामारी की वजह से, मुझे लगता है कि उन्हें अभी घर पर ही रहना चाहिए और सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। हम उन्हें शो में जरूर वापस लेकर आएंगे, लेकिन तब जब हालात बेहतर हो जाएंगे। 
 
इसी तरह पोपटलाल की शादी अहम है, लेकिन मौजूदा हालातों की वजह से इसका भी अभी इंतजार करना होगा। दिशा की वापसी को लेकर असित बोले, मुझे लगता है कि अब मुझे ही दयाबेन बन जाना चाहिए। उनकी वापसी का सवाल कई सालों से चल रहा है। हम भी उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और अगर वो शो छोड़ने की इच्छा रखती हैं तो नई दया के साथ शो आगे बढ़ेगा। 
 
उन्होंने कहा, लेकिन अभी दया की वापसी और पोपटलाल की शादी मुझे जरूरी नहीं लगती। इस महामारी में और भी गंभीर मुद्दे हैं और मुझे लगता है कि वे सभी मामले इंतजार कर सकते हैं। हम सेफ्टी प्रोटोकॉल और शूटिंग जारी रखने के बारे में सोच रहे हैं ताकि लोगों की आजीविका प्रभावित न हो।
 
ये भी पढ़ें
पहली शादी में हिंसा का शिकार हुई थीं शेफाली जरीवाला, बोलीं- हर हिंसा शारीरिक नहीं होती