बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shefali jariwala takes about first marriage and violence faced by her
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 मई 2021 (16:25 IST)

पहली शादी में हिंसा का शिकार हुई थीं शेफाली जरीवाला, बोलीं- हर हिंसा शारीरिक नहीं होती

पहली शादी में हिंसा का शिकार हुई थीं शेफाली जरीवाला, बोलीं- हर हिंसा शारीरिक नहीं होती - shefali jariwala takes about first marriage and violence faced by her
बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस फेस में से एक हैं। उन्होंने 'कांटा लगा' गाने से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थीं। इस गाने के बाद, वह इंडस्ट्री से कहीं गायब सी हो गईं और रियलिटी शो में लौटीं। हाल ही में शेफाली ने अपनी पहली शादी, उसमें झेली परेशानी और तलाक के बारे में बातचीत की हैं।

 
शेफाली जरीवाला की पहली शादी कंपोजर हरमीत सिंह के साथ हुई थी। दोनों साल 2009 में अलग हो गए थे। शेफाली और हरमीत की शादी 5 साल तक चली थी। इस शादी में वो खुश नहीं थी। जब शेफाली ने तलाक का केस फाइल किया था तब उन्होंने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान शेफाली ने कहा, यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि आप की सराहना नहीं की जा रही है। हर तरह की हिंसा शारीरिक नहीं होती है। बहुत सारी मानसिक हिंसा भी होती है और आप बहुत दुखी होते हैं जीवन में। मुझे लगता है ये मेरे खुद के लिए निर्णय लेने के कारणों में से एक था, क्योंकि मैं स्वतंत्र थी। मैं पैसा कमाने में सक्षम थी।
 
उन्होंने कहा, हमारे देश में सबसे बड़ा डर समाज का है। तलाक को वर्जित माना जाता है, लेकिन जिस तरह से मैंने झेला है, मुझे इसके लिए कदम उठाना जरूरी था।
 
अपने पहले पति से अलग होने के बाद, शेफाली ने अभिनेता पराग से साल 2014 में शादी कर की थी। यह कपल खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है। दोनों बच्चे को गोद लेने के लिए योजना बना रहे हैं, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के कारण योजना फिलहाल स्थगित की गई है।
 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर उड़ी मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की अफवाह, फैंस देने लगे श्रद्धांजलि