शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut shared emotional post with nephew while leaving home for work
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 नवंबर 2020 (11:23 IST)

शूट पर जाने से पहले कंगना रनौट को भतीजे ने कही ऐसी बात, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल

शूट पर जाने से पहले कंगना रनौट को भतीजे ने कही ऐसी बात, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल - kangana ranaut shared emotional post with nephew while leaving home for work
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कंगना की छवि भले ही बिंदास हो लेकिन, अक्सर उनका सॉफ्ट साइड सोशल मीडिया पर नजर आता है। कंगना का रंगोली के बेटे पृथ्वीराज से काफी अटैचमेंट है। वो भांजे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।

 
कंगना ने हाल ही में भतीजे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने भतीजे को लिप्स ‍पर किस कर रही हैं। 
 
तस्वीर को शेयर करने के साथ ही कंगना ने पोस्ट में लिखा है, 'जब हम शूट के लिए निकले, उसने कहा मत जाओ। मैंने जोर देकर कहा कि मुझे काम करना है। उसने सोचते हुए मेरी तरफ देखा और तुरंत मेरी गोद में बैठ गया और मुस्कुराते हुए बोला... ठीक है आप जाओ लेकिन 2 मिनट अपने पास बैठने दो...उसका चेहरा याद करके अभी भी आंसू आ जाते हैं।'
 
बता दें, कंगना रनोट इस वक्त जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' की शूटिंग हैदराबाद में कर रही हैं। इसके सभी शेड्यूल की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। इसके साथ ही कंगना ने फिल्म 'धाकड़' की तैयारी भी शुरू कर दी है। 
 
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस : भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को एक रात और काटनी होगी जेल में, जमानत याचिका पर नहीं होगी सुनवाई!