शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. govinda breaks his silence on krushna abhishek statement
Written By
Last Updated : रविवार, 22 नवंबर 2020 (17:32 IST)

कृष्णा अभिषेक संग चल रहे विवाद पर गोविंदा का रिएक्शन आया सामने, बोले- मैं बेहद दुखी हूं

कृष्णा अभिषेक संग चल रहे विवाद पर गोविंदा का रिएक्शन आया सामने, बोले- मैं बेहद दुखी हूं - govinda breaks his silence on krushna abhishek statement
कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक इन दिनों मामा गोविंदा के साथ अपने रिश्ते में आई दरार को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो के उस एपिसोड में कॉमेडी करने से साफ इंकार कर दिया था जिसमें गोविंदा शो में मेहमान के तौर पर नजर आए थे।

 
अब गोविंदा ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक के साथ चल रहे विवाद पर बयान जारी किया है। गोविंदा ने मीडिया में आ रही कृष्णा अभिषेक और खुद के बीच विवाद की खबरों को लेकर कहा है मैं पूरी तरह से दुखी हूं। मानता हूं कि समय पर सच्चाई सामने आनी चाहिए। गोविंदा ने बताया कि कृष्ण द्वारा गलत तरीके से उन पर आरोप लगाया गया था कि मैं उनके जुड़वां बच्चों को देखने नहीं गया था। 
 

उन्होंने कहा, मैं अपने परिवार के साथ अस्पताल में बच्चों को देखने गया, डॉक्टर और नर्स से मिला। हालांकि, नर्स ने मुझे बताया कि बच्चों की मां, कश्मीरा शाह कभी नहीं चाहती थीं कि परिवार का कोई भी सदस्य वहां आए और सरोगेट बच्चों को देखे।
गोविंदा ने आगे बताया कि उन्होंने आग्रह किया कि हम बच्चों को दूर से देख लेंगे। हम भारी मन से लौटे। हालांकि, मुझे दृढ़ता से लगता है कि कृष्ण को इस घटना का पता नहीं है। कृष्ण भी बच्चों और आरती सिंह के साथ हमारे घर आए, जो उन्होंने बयान में उल्लेख करना भूल गए हैं। 
 
बता दें कि कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू अपने और गोविंदा के साथ रिश्तों को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने गोविंदा के साथ एपिसोड न करने को लेकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, मामा गोविंदा के साथ मैंने एपिसोड करने से मना कर दिया क्योंकि हमारे बीच कुछ मतभेद है, और मैं नहीं चाहता कि मतभेदों की वजह से शो पर असर पड़े। कॉमेडी करने के लिए आपको सकारात्मक माहौल में काम करना पड़ता है। रिश्ते अच्छे होते हैं तभी हंसी आती है।
 
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच खराब रिश्ते होने की खबर साल 2018 में सामने आई थी। बात कृष्णा की पत्नी कश्मीरा के ट्वीट से शुरू हुई थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि कुछ लोग पैसे के लिए नाचते हैं। इस पर गोविंदा की पत्नी बुरा मान गईं। इसके बाद अब तक सुलह नहीं हो पाई है। 
 
ये भी पढ़ें
शूट से पहले कैटरीना कैफ ने कराया कोरोना टेस्ट, वीडियो शेयर कर बोलीं- सबसे पहले सेफ्टी जरूरी