गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress leena acharya dies due to kidney failure
Written By
Last Modified: रविवार, 22 नवंबर 2020 (13:42 IST)

'हिचकी' फेम लीना आचार्य का किडनी फेल होने से निधन

Hichki
'हिचकी' फेम एक्ट्रेस लीना आचार्य का दिल्ली में निधन हो गया। लीना की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई। लीना आचार्य ने कई मशहूर टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया।

 
लीना आचार्य पिछले डेढ़ साल से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। उनकी मां ने कुछ वक्त पहले उन्हें किडनी दान की थी।लेकिन इसके बावजूद वह बच नहीं सकी। लीना आचार्य के निधन पर टीवी की कई बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है।
 
एक्ट्रेस लीना आचार्य ने वेब सीरीज क्लास ऑफ 2020 और टीवी शो सेठ जी, आप के आ जाने से और मेरी हानिकारक बीवी में काम किया। इसके अलावा उन्होंने लीना आचार्य ने रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' में भी काम किया। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का बन सकता है सीक्वल, सतीश कौशिक बोले- वहीं से बनेगी जहां पर पुरानी खत्म हुई