मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. satish kaushik reveals he has a few stories that can take salman khan starrer tere naam
Written By

सलमान खान की 'तेरे नाम' का बनेगा सीक्वल, सतीश कौशिक के पास है आइडिया

सलमान खान की 'तेरे नाम' का बनेगा सीक्वल, सतीश कौशिक के पास है आइडिया - satish kaushik reveals he has a few stories that can take salman khan starrer tere naam
सलमान खान की साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरे नाम' सुपरहिट रही थी। इस फिल्‍म में सलमान ने राधे का किरदार निभाया था जोकि काफी पसंद किया गया था। काफी समय से इस फिल्‍म के सीक्‍वल की चर्चा की जा रही है।

 
हाल ही में निर्देशक सतीश कौशिक ने खुलासा किया है कि 'तेरे नाम' की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए उनके पास तीन- चार आइडिया है। उन्होंने कहा, मैंने कुछ आइडिया को आगे बढ़ाना शुरु कर दिया है लेकिन फिलहाल सलमान से बात नहीं हुई है। 

 
सतीश कौशिक ने कहा, पुरानी फिल्म में राधे मोहन के किरदार के पहलुओं पर कई तरह से फिल्म बनाई जा सकती है। अगर नई फिल्म बनने का प्लान आगे बढ़ता है तो यह वहीं से बनेगी जहां पर पुरानी तेरे नाम खत्म हुई थी।
बता दें कि 'तेरे नाम' तमिल की एक फिल्म सेतु का रीमेक थी। इसके राइट्स रामगोपाल वर्मा ने खरीदे थे और अनुराग इसे लिख रहे थे। फिल्म किसी और को डायरेक्टर करनी थी। उस समय फिल्म के हीरो संजय कपूर थे और सलमान खान नहीं। इसके बाद प्रोजेक्ट में कई बदलाव होने लगे। स्क्रिप्ट कई जगह घूमने लगी औऱ नए प्रो़ड्यूसर फिल्म में आ गए।