शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. case registered against netflix web series a suitable boy for spread love jihad
Written By
Last Modified: रविवार, 22 नवंबर 2020 (11:37 IST)

विवादों में घिरी वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय', लव जिहाद फैलाने का लगा आरोप

विवादों में घिरी वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय', लव जिहाद फैलाने का लगा आरोप - case registered against netflix web series a suitable boy for spread love jihad
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' विवादों में उलझ गई है। कई लोग इस वेब सीरीज पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज में अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री तब्बू के बीच रोमांस दिखाया गया है।

 
ईशान सीरीज में मान कपूर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तब्बू सईदा बाई के रोल में हैं। रणवीर शौरी सीरीज में वारिस का किरदार निभा रहे हैं जबकि विजय वर्मा राशीद के रोल में है। सीरीज में इंटररिलीजन प्यार को दिखाने पर मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता ने आपत्ति जताई है।
 
मध्यप्रदेश के रीवा में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य गौरव तिवारी ने पुलिस में नेटफ्लिक्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सीरीज में इंटररिलीजन प्यार को दिखाने और सीरीज के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा देने को लेकर आरोप लगाए गए हैं।

 
उन्होंने नेटफ्लिक्स पर ये भी आरोप लगाए हैं कि सीरीज के जरिए उन्होंने हिंदू समाज की भावनाओं को भी आहत किया है। इसे लेकर गौरव तिवारी ने सीरीज के कई सीन और पुलिस में दी गई शिकायत को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया, महेश्वर की पावन धरा का लव जिहाद में इस्तेमाल।
 

नेता ने ट्वीट कर कहा, 'रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर घाट को शिवभक्तों के लिए समर्पित किया। पाषाण युग के हजारों शिवलिंग उसकी पहचान हैं। पर नेटफ्लिक्स इंडिया इस पावन धरा का उपयोग लव-जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कर रहा है। आज मैं अपने फोन से नेटफ्लिक्स हटा रहा हूं। और आप?'
 
 
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य। क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की क्रीएटिव फ़्रीडम है आपको नेटफ्लिक्स इंडिया? हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये मध्यप्रदेश का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है। माफी मांगनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें
मजहब के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने वालीं सना खान ने किया निकाह, जानिए कौन हैं उनके पति