शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan says taimur will definitely become an actor
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 नवंबर 2020 (17:46 IST)

तैमूर अली खान भी फिल्मों में कर सकते हैं एक्टिंग, पिता सैफ अली खान ने बताई वजह

तैमूर अली खान भी फिल्मों में कर सकते हैं एक्टिंग, पिता सैफ अली खान ने बताई वजह - saif ali khan says taimur will definitely become an actor
करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। तैमूर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। हाल ही में तैमूर के करियर को लेकर उनके पिता सैफ अली खान ने बातचीत की।

 
सैफ का मानना है कि बड़े होकर तैमूर भी फैमिली के अन्य लोगों की तरह फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आ सकते हैं। सैफ अली खान से एक पॉडकास्ट में उनके परिवार के बारे में पूछा गया। सैफ ने कहा, 'मेरी बेटी, मेरा बड़ा बेटा एक्टर बनना चाहता है। मुझे लगता है कि तैमूर एक अभिनेता होगा।
सैफ अली खान ने कहा, यकीन मानिए तैमूर पहले से ही हमारा मनोरंजन कर रहा है। मेरी बहन ने भी फिल्मों में काम किया है। मेरी वाइफ और एक्स वाइफ दोनों एक्ट्रेस थीं। हमारा पूरा परिवार इस इंडस्ट्री में है।
सैफ अली खान ने इससे पहले एक इंटरव्यू में अपने बड़े बेटे इब्राहिम अली खान के करियर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, इब्राहिम एक्टिंग में अपना करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। और क्यों नहीं? मैं अपने सभी बच्चों को इस प्रोफेशन में चाहता हूं। यह काम करने के लिए बेस्ट जगह है।
 
ये भी पढ़ें
भारती सिंह गिरफ्तार, घर से मिला गांजा