• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bharati Singh, Harsh, Arrest
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 नवंबर 2020 (18:57 IST)

भारती सिंह गिरफ्तार, घर से मिला गांजा

भारती सिंह गिरफ्तार, घर से मिला गांजा - Bharati Singh, Harsh, Arrest
छोटे परदे की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। भारती के घर से 86 ग्राम गांजा मिला और सूत्रों के अनुसार भारती ने ड्राग लेने की बात भी कबूली। भारती के पति हर्ष लिंबचिया से एनसीबी द्वारा पूछताछ जारी है। 
 
आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया के मुंबई स्थित फ्लैट पर छापा मारा। तब किसी को यकीन नहीं था कि सबको हंसाने वाली भारती का भी ड्रग कनेक्शन है। 
 
भारती और हर्ष से लंबी पूछताछ हुई। खबरों के मुताबिक, पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की निशानदेही पर भारती सिंह और हर्ष लिंबचिया के घर पर छापेमारी की। 
 
एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर भारती सिंह के अंधेरी स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की तलाशी ली। भारती सिंह का नाम एक ड्रग कारोबारी से पूछताछ के दौरान सामने आया था।
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस : भारती सिंह के बाद हर्ष लिंबाचिया भी गिरफ्तार, मेडिकल के बाद कोर्ट में किया जाएगा पेश