मजहब के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने वालीं सना खान ने किया निकाह, जानिए कौन हैं उनके पति
मजहब के नाम पर ग्लैमर इंडस्ट्री छोडने वालीं सना खान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। उन्होंने गुजरात के सूरत शहर में परिवार के सदस्यों के बीच निकाह किया। सना खान ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस के साथ शादी रचाई है।
सना के निकाह की कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आई है। सोशल मीडिया पर सामने आई निकाह की वीडियोज में सना खान ने हिजाब के साथ एक सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है। शादी में सना के माता-पिता भी मौजूद थे। शादी के बाद दोनों ने केक भी काटा।
खबरों के मुताबिक सना खान और मुफ्ती अनस की मुलाकात बिग बॉस के विवादित कंटेस्टेंट एजाज खान ने करवाई थी। सना खान इससे पहले कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट कर चुकी हैं।
सना ने अपने करियर में टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन फिल्मों से की। सना ने हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। साल 2005 में सना खान ने कम बजट की एडल्ट फिल्म 'यही है हाई सोसाइटी' से डेब्यू किया।