सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer and actress shirley setia bags debut telugu film opposite naga shaurya
Written By
Last Updated : रविवार, 22 नवंबर 2020 (16:45 IST)

बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रहीं शर्ली सेतिया, नागा शौर्य के साथ आएंगी नजर

Shirley Setia
सिंगर से एक्ट्रेस बनीं शर्ली सेतिया फिल्म निकम्मा के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं शर्ली अपना साउथ डेब्यू भी करने जा रही हैं। शर्ली सेतिया एक साउथ फिल्म में नागा शौर्य के अपोजिट लीड फीमेल का किरदार निभाने वाली हैं।

 
फिल्म के टाइटल को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है और इस वर्ष इसके फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। यह फिल्म अब तक शर्ली की एक और डेब्यू फिल्म है, यह फिल्म टॉलीवुड इंडस्ट्री से है। फिल्म अनीश कृष्णा द्वारा अभिनीत और उषा मूलपुरी द्वारा प्रोड्यूस्ड होगी। फिल्म के लिए म्यूजिक महाति स्वरा सागर द्वारा तैयार किया जाएगा।
 
शर्ली ने भी पहली बार नागा शौर्य के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं नागा शौर्य के साथ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अनीस ‍कृष्णा द्वारा निर्देशित और इरा क्रिएशंस बैनर के तहत निर्मित अपने लॉन्च की घोषणा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
 
बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'मसका' के साथ अभिनय की शुरुआत करने वाली शर्ली निकम्मा में अभिमन्यु दासानी के साथ बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू करने जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
कृष्णा अभिषेक संग चल रहे विवाद पर गोविंदा का रिएक्शन आया सामने, बोले- मैं बेहद दुखी हूं