गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay singh has won the title of indias best dancer
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 नवंबर 2020 (10:47 IST)

'इंडियाज बेस्ट डांसर' के विनर बने अजय सिंह, ट्रॉफी के साथ मिली इतने लाख रुपए प्राइज मनी

India's Best Dancer
टीवी डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को अपना विजेता मिल चुका है। गुड़गांव के अजय सिंह (टाइगर पॉप) इस सीजन के विजेता बने हैं। 22 नवंबर को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें टाइगर ने बाकी फाइनलिस्ट्स को मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

 
अजय सिंह को ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए का चेक और चमचमात कार लेकर घर लौटे। वहीं, इनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को पांच लाख रुपए का चेक मिला।
 
वहीं, मुकुल जैन दूसरे नंबर पर रहे और श्वेता वॉरियर ने तीसरा स्थान पर रहीं शो के जजेज की बात करें तो इसमें गीता कपूर, मलाइका अरोरा और टेरेंस लुईस शामिल रहे। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने शो को होस्ट किया था।
 
बता दें कि अजय, पॉप डांसिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्हें टाइगर पॉप कह कर भी बुलाया जाता है। वह इस साल की ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक थे। शो द्वारा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और ऊंची उड़ान भरने का सुनहरा मौका मिला था। 
 
ये भी पढ़ें
शूट पर जाने से पहले कंगना रनौट को भतीजे ने कही ऐसी बात, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल