शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jiah khan mother rabia khan says sushant killed in same way as jiah khan demand cbi probe
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (13:11 IST)

जिया खान की मां बोलीं- बेटी की तरह सुशांत सिंह राजपूत को भी मारा गया, दोनों का पैसों के लिए किया गया इस्तेमाल

जिया खान की मां बोलीं- बेटी की तरह सुशांत सिंह राजपूत को भी मारा गया, दोनों का पैसों के लिए किया गया इस्तेमाल - jiah khan mother rabia khan says sushant killed in same way as jiah khan demand cbi probe
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 महीने पूरे हो गए हैं लेकिन अभी तक परिवार और उनके फैंस इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान ने भी सीबीआई जांच के लिए सपोर्ट दिखाया है।

 
राबिया खान का कहना है कि जिस तरह उनकी बेटी की मौत को सुसाइड का रूप दिया गया था, ठीक वैसे ही सुशांत के केस में भी हुआ है। उन्होंने बेटी के सुसाइड को मर्डर बताया है जिसके लिए उसे उकसाया गया था। राबिया खान ने सीबीआई जांच को लेकर पोस्ट शेयर किया है।
उन्होंने कहा जिस तरह सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सुसाइड का नाम दिया जा रहा है, उनकी बेटी को भी इसी तरह मारा गया था। राबिया खान ने सीबीआई द्वारा केस की पूरी जांच करने की मांग की है। उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा कि पुलिस पर राजनीतिक दबाव के कारण सच सामने नहीं आ पाएगा।
 
जिया की मां ने लिखा, जिया खान की तरह ही सुशांत सिंह को भी मारा गया और मुझे इससे ज्यादा मजबूर, बेबस और उदास इससे पहले कभी महसूस नहीं हुआ। दोनों सुशांत और जिया को पहले झूठा अटेंशन और प्यार दिया गया। जब दोनों उनके नार्स‍िस्टि साइकोपैथिक गैस लाइटिंग पार्टनर्स के जाल में फंस गए तो उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाया गया और उन्हें गाली दी गई।
 
दोनों का पैसों के लिए इस्तेमाल किया गया और परिवार-चाहने वालों से दूर कर दिया गया। दोनों जिया और सुशांत को मानसिक तौर पर डिसेबल करार दिया गया और उन्हें काम ना होने की वजह से डिप्रेस्ड कहा गया। जब पार्टनर्स अपना कंट्रोल खोते गए तो उनके होमिसाइडल डेथ को सुसाइड कहा गया।

उन्होंने कहा, जिया खान और सुशांत के नार्स‍िस्ट‍िक क्रिमिनल पार्टनर्स ताकतवर बॉलीवुड माफियाओं और नेताओं से जुड़े हुए हैं, इसलिए उन्होंने इनकी छाया ले रखी है क्योंकि उन्हें पता है कि ये बॉलीवुड माफिया और नेता के पास क्रिमिनल्स के बिहेवियर को जानने की ताकत है। राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस सच नहीं ला पा रही है।

उन्होंने अपना पूरा समय सबूत मिटाने और इस होमिसाइडल डेथ को सुसाइड करार देने में बिताया। अपनी इस मनगढ़ंत कहानियों को सपोर्ट देने के लिए, वे बॉलीवुड माफिया और उनके सिंडिकेट मीडिया का सहारा लेते हैं और डिप्रेशन स्टोरी को एंडोर्स करने के लिए महेश भट्ट को एंकर की तरह इस्तेमाल करते हैं। 
 
बता दें ‍कि जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने फ्लैट में पंखे से लटककर जान दे दी थी। इस मामले में जिया के बॉयफ्रेंड एक्टर सूरज पंचोली का नाम सामने आया था। जिया की मां ने आरोप लगाए थे कि सूरज पंचोली ने ही उनकी बेटी को मारा है और इसे सुसाइड का नाम दे रहे हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संदेह के घेरे में हैं।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के लिए 15 अगस्त को बहन ने रखी ग्लोबल प्रेयर मीट, फैंस से की यह अपील