सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rhea chakraborty call detail reveals her long conversation with this women on the day of sushant singh rajput death
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (13:12 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन रिया चक्रवर्ती ने इस शख्स से की थी एक घंटे बात, कॉल डिटेल्स से खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन रिया चक्रवर्ती ने इस शख्स से की थी एक घंटे बात, कॉल डिटेल्स से खुलासा - rhea chakraborty call detail reveals her long conversation with this women on the day of sushant singh rajput death
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है और इसी बीच रोज इस केस को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं। बीते दिनों सुशांतकी बैंक डिटेल्स से लेकर उनकी कॉल डिटेल्स तक कई चीजें सामने आ चुकी हैं। वहीं अब उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स से कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं।

 
बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत वाले दिन यानी 14 जून को रिया ने एक महिला से 1 घंटे 7 मिनट बात की थी। सुशांत की मौत के दिन रिया को 7 कॉल्स और 25 मैसेज आए। वहीं रिया ने 9 कॉल्स की। 
 
खबरों के अनुसार सुशांत की मौत वाले दिन सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर राधिका मेहता नाम की महिला ने रिया को कॉल किया था। इस दौरान दोनों के बीच 30 मिनट 55 सेकेंड लंबी बात हुई। इसके बाद रिया ने फिर 8 बजकर 8 सेकेंड पर राधिका मेहता को कॉल की और इस दौरान दोनों के बीच फिर 30 मिनट लंबी बातचीत हुई।
 
रिया ने फिर तीसरी बार राधिका को 8 बजकर 38 मिनट पर कॉल किया और इस बार दोनों के बीच 5 मिनट 41 सेकेंड बात हुई। सुशांत की मौत वाले दिन रिया ने राधिका मेहता नाम की महिला से 1 घंटा 36 सेकेंड बात की। 
 
वहीं कॉल डिटेल में सामने आया है कि रिया और सुशांत की आखिरी बार बात 5 जून को हुई थी। रिया के मुताबिक, उस वक्त तक रिया ने सुशांत का घऱ नहीं छोड़ा था। 5 जून को सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर सुशांत ने रिया को फोन किया। दोनों के बीच करीब 2 मिनट बात हुई। इसके बाद रिया ने 10 बजे के आसपास सुशांत को फोन किया था। यह कॉल सिर्फ 3 सेकेंड की थी। यह उन दोनों की आखिरी बातचीत थी।
 
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से उनके पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी, तभी से नए मोड़ आने शुरू हो गए। केंद्र सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है।