मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kasautii zindagii kay 2 parth samthaan quits the show for this reason
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (11:32 IST)

इस वजह से पार्थ समथान ने लिया 'कसौटी जिंदगी की 2' छोड़ने का फैसला!

इस वजह से पार्थ समथान ने लिया 'कसौटी जिंदगी की 2' छोड़ने का फैसला! - kasautii zindagii kay 2 parth samthaan quits the show for this reason
मशहूर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' सबसे पसंदीदा शोज में से एक है। बीते दिनों इस शो के एक्टर पार्थ समथा कोरोना पॉजिटिव पाए थे और इस समय वो बिलकुल ठीक हैं। पार्थ समथान 'कसौटी जिंदगी की 2' के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस शो छोड़ने का फैलसा कर लिया है।

 
कुछ दिनों पहले हिना खान (कोमोलिका) ने भी शो को अलविदा कह दिया था और इसके बाद करण सिंह ग्रोवर जो कि शो में मिस्टर बजाज की भूमिका निभा रहे थे, उन्होंने भी शो बीच में ही छोड़ दिया था। अब पार्थ समथान जो अनुराग बासु का किरदार निभाते हैं उन्होंने भी शो छोड़ने का फैसला कर लिया है। 
 
खबरों के मुताबिक, पार्थ इस शो को इसलिए क्विट करना चाहते हैं ताकि वह किसी और प्रोजेक्ट पर ध्यान दे सकें। बताया जा रहा है कि पार्थ के हाथ में कई प्रोजेक्ट हैं, जिसके साथ उनकी बातचीत चल रही है।
 
कहा जा रहा है कि एकता कपूर पार्थ को वापस लाना चाहती हैं और इसके लिए वह उन्हें राजी करने की कोशिश में लगी हैं, लेकिन पार्थ ने अपनी तरफ से बातें साफ कर दी हैं। हालांकि पार्थ समथान ने अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। 
 
ये भी पढ़ें
पूर्व ड्राइवर का दावा, सुसाइड नहीं कर सकते थे सुशांत सिंह राजपूत, लगता था मौत से डर