शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shweta singh kirti asks to people for join global prayer meet for sushant singh rajput justice on 15 august
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (13:46 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के लिए 15 अगस्त को बहन ने रखी ग्लोबल प्रेयर मीट, फैंस से की यह अपील

सुशांत सिंह राजपूत के लिए 15 अगस्त को बहन ने रखी ग्लोबल प्रेयर मीट, फैंस से की यह अपील - shweta singh kirti asks to people for join global prayer meet for sushant singh rajput justice on 15 august
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने भाई को इंसाफ दिलाने की मांग कर रही हैं। वहीं अब सुशांत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त के दिन ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया है।

 
उन्होंने इसमें पूरी दुनिया के लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से इससे जुड़ने की अपील की है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जर्वेशन में हमें ज्वॉइन करें। ताकि हम सच सामने सकें और हमें सुशांत के न्याय मिल सकें।'
 
श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया है और इसे शेयर करते हुए लिखा, 'ये ग्लोबल प्रेयर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी।' इस प्रेयर मीट में लोग सुशांत के लिए मिलकर मौन रहेंगे और दुआ करेंगे।
 
इससे पहले सुशांत की बहन ने एक वीडियो शेयर कर अपने भाई की मौत की जांच के लिए हाथ जोड़कर सीबीआई जांच की अपील की थी। उनकी अपील का सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने भी सपोर्ट किया था।
 
बता दें ‍कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला दिन पर दिन गहराता जा रहा है। सुशांत की मौत को 2 महीने पूरे हो चुके हैं। सुशांत सुसाइड मामले में उनका परिवार रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार मानता है। एक्टर के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
 
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने किया कंफर्म, सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से निकाले गए 15 करोड़ रुपए