रिया चक्रवर्ती मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने किया कंफर्म, सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से निकाले गए 15 करोड़ रुपए
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। दरअसल, सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के अलावा सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए के गबन का आरोप भी लगाया है। अब, ईडी ने कंफर्म किया है कि सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले गए। हालांकि ये पता लगाना बाकी है कि ये पैसे कहां खर्च किए गए या किसको मिले।
रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी को रिया चक्रवर्ती के नाम पर या उनके बैंक अकाउंट में कोई बड़े ट्रांसफर की जानकारी हासिल नहीं हुई है। ईडी अब यह जांच कर रहा है कि सुशांत के डेबिट कार्ड्य या नेट बैंकिंग फेसिलिटी कौन इस्तेमाल कर रहा था ताकि ये पता लग सके कि किसके पास पिन या पासवर्ड था जो ये ट्रांजेक्शन कर सकता था।
ED ने यह भी पता लगाया है कि GST के भुगतान के लिए भी 2.78 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। एजेंसी यह मान रही है कि रिया और सुशांत के बीच छोटे वित्तीय लेन-देन हुए होंगे, क्योंकि वे एक रिश्ते में थे। लेकिन रिया के अकाउंट में सुशांत सिंह राजपूत के उस एकाउंट से कोई पैसा नहीं भेजा गया था, जिसमें से 15 करोड़ रुपए निकाले गए थे।