मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. javed akthar defamation case bombay hc rejects kangana ranaut plea challenging
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (17:06 IST)

जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना रनौट को राहत नहीं, 14 सितंबर तक टली सुनवाई

Javed Akhtar
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और गीतकार जावेद अख्तर के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का केस दर्ज किया है। कंगना ने बांबे हाईकोर्ट में अर्जी देकर मुकदमे को खारिज करने की मांग की है।
 
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना की याचिका को खारिज कर दिया है। इस मामले की सुनवाई 14 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले कंगना इस मामले में कोर्ट में पेश होने से बचती रही हैं।
 
दरअसल, जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना रनौत के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ था। इसे रद्द करवाने के लिए कंगना ने कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने जमानत के लिए भी याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कंगना को जमानत दे दी थी।
 
बता दें कि जावेद अख्तर ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की थी, जिसमें कंगना पर टीवी साक्षात्कारों के दौरान अख्तर के खिलाफ कथित रूप से मानहानिकारक तथा बेबुनियाद टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया था। 
 
जावेद अख्तर ने कंगना पर आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन पर झूठा आरोप लगाया था कि उन्होंने रितिक रोशन के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने के लिए कंगना को धमकाया था। इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि कंगना ने उन्हें सुसाइड गैंग का हिस्सा कहा था।
 
ये भी पढ़ें
आश्रम की 'बबिता' का हॉट अंदाज, स्विमिंग पूल में नाश्ता करती आईं नजर