शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bunty aur babli 2 debutant sharvari wagh roped in as the new face of elle 18
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (15:12 IST)

डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही छाईं शरवरी वाघ, पॉन्ड्स के बाद एले 18 ने भी किया साइन

डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही छाईं शरवरी वाघ, पॉन्ड्स के बाद एले 18 ने भी किया साइन - bunty aur babli 2 debutant sharvari wagh roped in as the new face of elle 18
शरवरी वाघ बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बंटी और बबली 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। डेब्यू फिल्म रिलीज से पहले ही शरवरी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के हुनर के साथ एक बड़ी स्टार के तौर पर उभरकर सामने आ रही हैं। शरवरी ने एक और बड़ी विज्ञापन डील हासिल कर ली है।

 
शरवरी वाघ को एले 18 ने अनुबंधित किया है। भारत में पॉन्ड्स के नए चेहरे के रूप में साइन किए जाने के ठीक बाद यह खबर आई है। अपनी झोली में दो विशाल ब्रांड हासिल कर लेने और आदित्य चोपड़ा के साथ हुई तीन-फिल्मों की डील की बदौलत शरवरी यकीनन एक गौर करने लायक टैलेंट बन गई हैं।
 
एक ट्रेड सूत्र ने बताया कि यह सच्चाई है कि सभी की निगाहें शरवरी पर टिकी हुई हैं। वह टैलेंटेड हैं, कबीर खान की 'द फॉरगॉटन आर्मी' में किए गए अपने परफॉर्मेंस के लिए बड़ी तारीफ हासिल कर चुकी हैं, वह बला की खूबसूरत दिखती हैं और आने वाले वर्षों में एक बड़ा स्टार बनने के लिए आदित्य चोपड़ा द्वारा उन्हें संवारा जा रहा है।
 
वाईआरएफ शरवरी की काबिलियत से बखूबी वाकिफ है और वह बड़ी फिल्मों तथा महंगी विज्ञापन डील के सहारे उन्हें आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। पॉन्ड्स और एले 18 की असंख्य लोगों तक व्यापक पहुंच है और इनके साथ हुई डील से यह सुनिश्चित होगा कि शरवरी अपने डेब्यू से पहले ही पूरे भारत में एक जाना-पहचाना नाम बन जाएंगी।
 
शरवरी को लेकर जल्द ही एक बड़ी फिल्म की घोषणा भी होने जा रही है और यह इंडस्ट्री में एक बार फिर चर्चा का विषय बन जाएगी। शरवरी ऐसी शख्सियत हैं, जिनको इंडस्ट्री बड़े करीब से फॉलो कर रही है। चर्चा यह भी है कि 'बंटी और बबली 2' के सिनेमाघरों में रिलीज होने पर वह सभी को चौंका देंगी।
 
ये भी पढ़ें
फराह खान हुईं कोरोना पॉजिटिव, लगवा चुकी थीं वैक्सीन की दोनों डोज