सायरा बानो की तबीयत बिगड़ी, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती
दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की सेहत खराब होने की खबरें सामने आ रही है। सायरा बानो 77 साल की हैं। बताया जा रहा है कि वो बीते तीन दिन से हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं।
खबरों के अनुसार सायरा बानो को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है, मगर उनका बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा।
कहा जा रहा है कि दिलीप कुमार की मौत के गम की वजह से सायरा बानो सदमें में थीं और इसका असर उनकी सेहत पर हुआ है। दिलीप साहब को गुजरे लगभग 2 महीने हो चुके हैं, लेकिन सायरा बानो उनकी मौत के गम से नहीं उबर पा रही हैं।
बता दें कि सायरा बानो ने दिलीप कुमार से 11 अक्टूबर 1966 में शादी की थी। जब सायरा की शादी हुई तब उनकी उम्र 22 साल और दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी। शादी के बाद दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। लेकिन 7 जुलाई 2021 को बॉलीवुड की यह सबसे कामयाब और खूबसूरत जोड़ी तब टूट गई जब दिलीप कुमार का निधन हो गया।
सायरा बानो ने महज 16 साल की उम्र में जंगली फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद वह आई मिलन की बेला, ब्लफमास्टर, पड़ोसन, पूरब-पश्चिम, झुक गया आसमान और आखिरी दांव जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। खबरों के अनुसार सायरा बानो साल 1963-1969 में तीसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं।