पायल रोहतगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू पर की थी 'आपत्तिजनक' टिप्पणी
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने एक वीडियो शेयर कर महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
पायल रोहतगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 500,आईपीसी की धारा 505 (2) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वीडियो बनाने को लेकर पायल रोहतगी के साथ-साथ एक अन्य के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है।
पायल रोहतगी का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। इस वीडियो पर काफी हंगामे के बाद राजस्थान पुलिस ने आईटी एक्टर की धारा 66 और 67 के तहत केस दर्ज कर लिया था।
बता दें कि पायल रोहतगी ने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस 8 में भी नजर आ चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।