शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. FREE GUY to release on 17th September across theaters in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (18:37 IST)

फ्री गाई 17 सितंबर को भारत में होगी रिलीज

फ्री गाई 17 सितंबर को भारत में होगी रिलीज | FREE GUY to release on 17th September across theaters in India
ट्वेंटीथ सेंचुरी स्टूडियोज की विश्व स्तर पर प्रशंसित महाकाव्य साहसिक कॉमेडी और शॉन लेवी द्वारा निर्देशित फिल्म 'फ्री गाई' 17 सितंबर को भारत के सिनेमाघरों में अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होगी।
 
अत्यधिक सकारात्मक समीक्षाओं और विदेश में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहने वाली 'फ्री गाई' अब भारतीय दर्शक सिनेमाघर में देख सकेंगे। 
 
रयान रेनॉल्ड्स, जोडी कॉमर, जो कीरी, लिल रिले होवेरी, उत्कर्ष अंबुदकर और तायका वेट्टी अभिनीत, फ्री गाइ का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है।
ये भी पढ़ें
ये है आज का मजेदार चुटकुला : पूरे 100 प्रतिशत बचा लिए