• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Taapsee Pannu, Blurr, Ajay Behl, Nainital
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (13:12 IST)

तापसी पन्नू की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'ब्लर' की शूटिंग हुई पूरी

ज़ी स्टूडियोज, इकोलोन प्रोडक्शंस और तापसी की आउटसाइडर फिल्म्स द्वारा निर्मित 'ब्लर' 2022 में रिलीज़ होने वाली है।

तापसी पन्नू की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'ब्लर' की शूटिंग हुई पूरी - Taapsee Pannu, Blurr, Ajay Behl, Nainital
इस बात से कोई इंकार नहीं कि तापसी पन्नू भारत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं और अपने प्रोडक्शन बैनर आउटसाइडर फिल्म्स के तहत पहली फिल्म 'ब्लर' के साथ दर्शकों को एक और रोमांचक अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 
 
अजय बहल द्वारा निर्देशित और तापसी व गुलशन देवैया अभिनीत, पवन सोनी और अजय बहल द्वारा लिखित मनोवैज्ञानिक थ्रिलर दर्शकों को अपरिहार्य परिस्थितियों में फंसी एक लड़की की कहानी और उसके बाद आने वाले रोमांच और नाटक से रूबरू करवाएगी। 
 
खूबसूरत नैनीताल में बड़े पैमाने पर फिल्माई गई इस फ़िल्म की टीम की खुशी सातवें आसमान पर है क्योंकि उन्होंने हाल ही में ब्लर का चुनौतीपूर्ण शेड्यूल पूरा कर लिया है। 
 
नैनीताल में फिल्मांकन के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए निर्देशक अजय बहल कहते हैं, “नैनीताल झील, माल रोड और अन्य पर्यटन स्थलों जैसे वास्तविक स्थानों पर शूटिंग करना विशेष रूप से भीड़भाड़ के साथ मुश्किल हो सकता है। हम देर रात से ले कर सुबह तड़के तक शूटिंग करते थे। लेकिन यह हम सभी के लिए पूरी तरह से संतुष्टिदायक अनुभव था। नैनीताल ने फिल्म में सुंदरता और रहस्य को समान रूप से जोड़ा है।" 
 
पवन सोनी और अजय बहल द्वारा लिखित, ज़ी स्टूडियोज, तापसी पन्नू की आउटसाइडर फिल्म्स और इकोलोन प्रोडक्शंस की 'ब्लर' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो आपके रौंगटे खड़े कर देगी। फिल्म 2022 में रिलीज़ की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings : MCU की पहली एशियन सुपरहीरो मूवी