गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. अरमान कोहली की मोबाइल चैट से कई राज खुले, कोलंबिया और पेरू से आ रही थी ड्रग्स
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (11:50 IST)

अरमान कोहली की मोबाइल चैट से कई राज खुले, कोलंबिया और पेरू से आ रही थी ड्रग्स

अरमान कोहली
बॉलीवुड और ड्रग्स के बीच लगातार संबंध पाए जा रहे हैं। पिछले डेढ़ वर्ष में कई नाम सामने आए हैं जो न केवल ड्रग्स लेते थे बल्कि इस धंधे से भी जुड़े हैं। ताजा मामला फिल्म अभिनेता अरमान कोहली का है जो इस समय पुलिस की गिरफ्त में हैं। खबर है कि उनकी कस्टडी 1 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। 
 
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार अरमान के मोबाइल से कई अहम जानकारियां हासिल हुई है और तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ते नजर आ रहे हैं। मोबाइल चैट में पेरू और कोलंबिया से ड्रग्स की सप्लाई का जिक्र नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि यह चैट एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट 1985 के तहत अरमान के खिलाफ ठोस सबूत का काम करेंगे और अरमान के लिए हालात मुश्किल नजर आ रहे हैं। 
 
गौरतलब है कि 28 अगस्त को अरमान के घर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अरमान के पास से 1.2 ग्राम कोकीन मिली थी। अरमान के साथ सप्लायर अजय राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था जो विदेश से ड्रग्स मंगवा कर सप्लाय कर रहा था। अरमान के फोन से कई अहम सुराग मिले हैं। 
 
अरमान कोहली आए दिन विवादों में नजर आते रहे हैं। अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण उन्होंने कई बार विवाद किया था। इसी के चलते बिग बॉस शो में वे काफी पसंद किए गए थे, लेकिन ड्रग्स के मामले में वे गहरे फंस गए हैं। 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : कभी राजकुमार राव के अकाउंट में थे सिर्फ 18 रुपए, चेहरे पर गुलाब जल लगाकर जाते थे ऑडिशन देने