गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday rajkummar rao unknown and interesting facts
Last Updated : शनिवार, 31 अगस्त 2024 (10:39 IST)

कभी राजकुमार राव के अकाउंट में थे सिर्फ 18 रुपए, चेहरे पर गुलाब जल लगाकर जाते थे ऑडिशन देने

happy birthday rajkummar rao unknown and interesting facts - happy birthday rajkummar rao unknown and interesting facts
rajkummar rao birthday: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव 31 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अलीगढ़, शाहिद, बरेली की बर्फी, स्त्री और न्यूटन जैसी फिल्मों से राजकुमार ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान से पढ़ाई की और इसके बाद अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गए।
 
राजकुमार के हर किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। लेकिन राजकुमार राव ने यह मुकाम ऐसे ही नहीं हासिल किया, इसके लिए उन्होंने कई मुसिबतों का सामना भी किया है। एक ऐसा भी वक़्त था जब राजकुमार राव के पास पैसों की तंगी होती थी।
 
एक इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा था मैं अपने हिस्से से सात हजार रुपए देता था जो मेरे लिए बहुत ज्यादा था। हर महीने 15-20 हजार रुपये की जरूरत होती थी। एक बार मेरे खाते में सिर्फ 18 रुपए थे और मेरे दोस्त के पास 23 रुपए।
 
राजकुमार राव ने बताया था कि पैसों की तंगी के चलते उनके अध्यापक ने दो साल तक उनकी फीस भरी थी। मुंबई में वो अपने दोस्त की बाइक से ऑडिशन देने जाया करते थे। वो नहीं जानते थे कि अच्छा दिखने के लिए क्या पहनना होता है। इन सब बातों की परवाह किए बिना राजकुमार चेहरे पर गुलाब जल लगा लेते थे और सोचते थे कि इससे वो अच्छे दिखने लगेंगे।
 
काफी संघर्षों के बाद राजकुमार राव को पहली फिल्म रण मिली थी। लेकिन तब उनको किसी ने नोटिस नहीं किया था। अमिताभ बच्चन की फिल्म में राजकुमार एक न्यूजर रीडर के रूप में दिखे थे। इसके लिए उन्हें 3 हजार रुपए मिले थे। फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी।
 
बता दें कि फिल्मी करियर के शुरुआत में जब राजकुमार को सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने अपनी मां के कहने पर अपने नाम की स्पेलिंग बदल दी और Rajkumar Rao की जगह Rajkummar Rao लिखने लगे। वैसे उनका असली नाम राजकुमार यादव है। 
ये भी पढ़ें
लग्जरी कार में लगातार आ रही खराबी से परेशान हुईं रिमी सेन, रेंज रोवर पर ठोका 50 करोड़ का मुकदमा