शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. siddhant chaturvedi malavika mohanan starring yudhra official trailer out
Last Modified: शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (16:39 IST)

आपको लगा मैं अभिमन्यू हूं, मैं उसका बाप अर्जुन हूं, सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युध्रा का धांसू ट्रेलर रिलीज

Yudhra movie trailer
Yudhra movie trailer : सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'युध्रा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है जबकि कहानी श्रीधर राघवन ने लिखी है।
 
ट्रेलर की शुरुआत में ही सिद्धांत चतुर्वेदी की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है। वह कहते हैं, 'मरने से पहले, महाभारत का एक मशहूर किस्सा मैं आपको सुनाता हूं। अभिमन्यू ने मां के पेट से चक्रव्यूह में घुसने का रास्ता तो सीख लिया लेकिन कभी चक्रव्यूह भेद नहीं पाया।' 
 
इसी के साथ सिद्धांत को एक खूंखार अवतार में दिखाया जाता है। वह कहते हैं, 'आपको लगा मैं अभिमन्यू हूं, मैं उसका बाप अर्जुन हूं।'  ट्रेलर में सिद्धांत एक्ट्रेस मालविका मोहनन के साथ जमकर रोमांस भी करते दिख रहे हैं। ट्रेलर से इतना तो साफ है कि फिल्म खून-खराबे, जबरदस्त एक्शन और थ्रिल से भरपूर है। 
 
एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'युध्रा' में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल की अहम भूमिका है। यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
जादू की झप्पी से आल इज वेल तक, राजकुमार हिरानी की फिल्मों के संवाद जिन्होंने बदल दिया लोगों का नजरिया