• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Germany, Health Spa
Written By

तनाव दूर करने रितिक रोशन गए जर्मनी

तनाव दूर करने रितिक रोशन गए जर्मनी - Hrithik Roshan, Germany, Health Spa
हाल ही में अक्षय कुमार केरल के एक आश्रम में 14 दिनों के लिए गए थे। वहां पर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए वे गए थे। उन्होंने अपने अनुभव भी एक वीडियो के जरिये प्रशंसकों के साथ शेयर किए। अब रितिक रोशन ऐसा ही लाभ लेने जर्मनी गए हैं। 
रितिक का मामला दूसरा है। सूत्रों का कहना है कि रितिक पिछले एक वर्ष से तनाव महसूस कर रहे हैं। सुजैन के साथ ब्रेकअप, कंगना के साथ पंगा, मोहेंजो दारो की असफलता ने उन्हें हिला डाला है। रितिक को जर्मनी स्थित एक हेल्थ स्पा के बारे में जब मालूम हुआ तो वे वहां गए। वहां पर खास किस्म की डाइट और उपवास के जरिये उपचार किया जाता है। 
 
गौरतलब है कि रितिक अकेले गए हैं। परिवार का या उनके स्टाफ का कोई भी सदस्य उनके साथ नहीं गया है। संभव है कि रितिक तनाव से मुक्ति पा लेंगे। 
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन लिखेंगी अपने जीवन के किस्से