• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushmita Sen pens her autobiography
Written By

सुष्मिता सेन लिखेंगी अपने जीवन के किस्से

सुष्मिता सेन लिखेंगी अपने जीवन के किस्से | Sushmita Sen pens her autobiography
आटोबॉयोग्राफी लिखने का बॉलीवुड में इन दिनों चलन चल रहा है। हाल ही में ऋषि कपूर की ने 'खुल्लम खुल्ला' नामक किताब लिखी है जिसमें उन्होंने अपने जीवन के कुछ राज बताए हैं। अब मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन की बारी है। 
सुष्मिता भले ही फिल्मों में इन दिनों कम नजर आ रही हैं, लेकिन व्यस्त हैं। अब वे आटोबॉयोग्राफी लिखने जा रही है। ज्यादातर सेलिब्रिटीज अपने किस्से सुनाते हैं और लेखक लिखता है, लेकिन सुष्मिता खुद ही लिखेंगी। उनका कहना है कि इससे फील आता है। 
 
सुष्मिता सेन बातों को बढ़ा-चढ़ा कर नहीं लिखेंगी। वे चाहती हैं कि लोगों को किताब पढ़ कर प्रेरणा मिले, ऐसी बातों को वे अपनी किताब में महत्व देंगी। दो पब्लिशर्स से उनकी बात भी चल रही है। उम्मीद है कि बिंदास सुष्मिता की किताब में भी बिंदास बातें होंगी। 
ये भी पढ़ें
महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ बाहुबली 2 का मोशन पोस्टर