सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. baahubali 2, motion poter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (19:24 IST)

महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ बाहुबली 2 का मोशन पोस्टर

महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ बाहुबली 2 का मोशन पोस्टर - baahubali 2, motion poter
फिल्‍म 'बाहुबली 2' के निर्माताओं ने अपने प्रशंसकों को हर मौके पर हैरान किया है। ऐसे में महाशिवरात्रि के मौके पर इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर एसएस राजामौली ने इस फिल्‍म का मोशन पोस्‍टर रिलीज किया है। इस पोस्‍टर में फिल्‍म के हीरो और बाहुबली यानी प्रभास हाथी की सूंड पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्‍म में प्रभास एक साथ दो किरदार निभा रहे हैं। वे महेंद्र बाहुबली हैं और इस फिल्‍म में अपनी पिता अमरेंद्र बाहुबली की हत्‍या का बदला लेंगे। इस मोशन पोस्‍टर में आप एक तरह का संगीत भी सुन पाएंगे जो इस फिल्‍म के पहले हिस्‍से में भी रहा है।
यह बाहुबली-2 फिल्‍म का यह दूसरा हिस्‍सा है। इस फिल्‍म के पहले हिस्‍से के आखिर में महेंद्र बाहुबली को यह पता चलता है कि असल में वह 'शिवा' नहीं बल्कि महेंद्र बाहुबली है। उसे शिवा नाम उसके माता पिता ने दिया था जिन्‍होंने उसे पाला था। 'बाहुबली' का अंत इस सवाल के साथ होता है कि आखिर कटप्‍पा ने महेंद्र बाहुबली के पिता अमरेंद्र बाहुबली को क्‍यों मारा था। इस फिल्‍म के इस हिस्‍से में इसी कहानी के आगे के हिस्‍से को दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सेंसर बोर्ड से क्यों नाराज हुए प्रकाश झा