1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday emraan hashmi interesting facts about bollywoods serial kisser
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (11:14 IST)

जब इमरान हाशमी की फिल्म देखने के लिए पाकिस्तान में मच गई भगदड़

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर इमरान हाशमी 24 मार्च को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इमरान का जन्म मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। वह 40-50 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मेहरबानो के पोते हैं। इमरान रिश्ते में महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के भतीजे हैं।

 
इमरान हाशमी ने 2002 में विक्रम भट्ट की फिल्म 'राज' में बतौर सहायक निर्देशक काम करके इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने विक्रम भट्ट की ही फिल्म 'फुटपाथ' से साल 2003 में एक्टिंग डेब्यू किया था। इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत में जमकर किसिंग और बोल्ड सीन दिए। इसके बाद वह बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' कहलाने लगे। 
 
भले ही इमरान हाशमी ने अपनी फिल्मों में कई बोल्ड सीन किए हो, लेकिन असल जिंदगी में वह एक फैमिली मैन है। उनका नाम आजतक किसी भी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा। इमरान हाशमी ने करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद परवीन शहानी से साल 2006 में शादी की थी। 
 
इमरान हाशमी वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शंघाई, आशिक बनाया आपने, मर्डर, जन्नत और राज रबीटू जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'जन्नत' का क्रेज भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी देखने को मिला था। पाकिस्तान के एक थिएटर के बाहर टिकट के लिए भगदड़ मच गई थी। 
 
इमरान हाशमी एक्टर के साथ राइटर भी हैं। जब इमरान के बेटे अयान को 2014 में कैंसर हुआ तो उन्होंने एक किताब 'द किस ऑफ लाइफ: हॉओ अ सुपरहीरो एंड माइ सन डिफीटिड कैंसर' लिखी थी। इस किताब में उन्होंने अपने चार साल के बेटे के कैंसर से लड़ने के संघर्ष के बारे में लिखा था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इमरान हाशमी को अपने लिए 'अनलकी' मानती हैं पत्नी परवीन, वजह कर देगी हैरान!