बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sanya Malhotras film Mrs selected for screening at Hawaii International Film Festival 2024
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2024 (16:05 IST)

हवाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगी सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज की स्क्रीनिंग

फिल्म में सान्या मल्होत्रा एक ऐसा किरदार निभा रही हैं जो दर्शकों को गहराई से प्रभावित करता

Sanya Malhotras film Mrs selected for screening at Hawaii International Film Festival 2024 - Sanya Malhotras film Mrs selected for screening at Hawaii International Film Festival 2024
Sanya Malhotra Film Mrs: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की आगामी फिल्म 'मिसेज' को हवाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एचआईएफएफ) के 2024 एडिशन में स्क्रीन होने के लिए ऑफिशियली चुना गया है। यह सम्मान फिल्म की यूनिक क्वालिटी और नैरेटिव के साथ-साथ एक वर्सेटाइल परफ़ॉर्मर के रूप में सान्या मल्होत्रा की क्षमता को भी उजागर करता है।
 
मशहूर फिल्ममेकर आरती कदव द्वारा निर्देशित 'मिसेज', जो मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' की रीमेक है, ताकत की एक महत्वपूर्ण खोज है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा एक ऐसा किरदार निभा रही हैं जो दर्शकों को गहराई से प्रभावित करता है। उनके पोर्टरेयल ने क्रिटिकल एक्लेम पाया और उन्हें अपनी जनरेशन के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक के रूप में स्थापित किया।
 
हवाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की लाइनअप में "मिसेज" को शामिल करना इसकी यूनिवर्सल अपील और आर्टिस्टिक मेरिट का प्रमाण है। इतना ही नहीं, यह फिल्म प्रतिभाशाली एक्ट्रेस की शानदार फिल्मोग्राफी में भी इजाफा करती है। इससे पहले, यह फिल्म पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी एक ऑफिसियल सिलेक्शन थी। फिल्म की दिलचस्प कहानी के साथ सान्या मल्होत्रा का शानदार प्रदर्शन, फेस्टिवल में दर्शकों को गहराई से छुने का वादा करता है।
 
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला ने जीता था मिस यूनिवर्स इंडिया 2012 का ताज, लेकिन सुष्मिता सेन ने कर दिया बाहर!