गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela says sushmita sen asked her to give up in miss universe 2012
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2024 (16:44 IST)

उर्वशी रौटेला ने जीता था मिस यूनिवर्स इंडिया 2012 का ताज, लेकिन सुष्मिता सेन ने कर दिया बाहर!

उर्वशी ने कहा कि जब मैंने 2012 में पहली बार 'मिस यूनिवर्स इंडिया' जीता, तो 'मिस यूनिवर्स' के लिए एक आयु सीमा थी

urvashi rautela says sushmita sen asked her to give up in miss universe 2012 - urvashi rautela says sushmita sen asked her to give up in miss universe 2012
Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती हैं। उर्वशी से मॉडल से अभिनेत्री बनने तक का सफर ‍तय किया है। उर्वशी रौटेला ने 2015 में 'मिस यूनिवर्स' प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने पूर्व 'मिस यूनिवर्स' सुष्मिता सेन को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए है।
 
मिर्ची प्लस के साथ बातचीत के दौरान उर्वशी रौटेला ने बताया कि सुष्मिता सेन ने उनसे 'मिस यूनिवर्स 2012' टाइटल को छोड़ने के लिए कहा था। इसके पीछे की वजह का भी उर्वशी ने खुलासा किया। उस समय डोनाल्ड ट्रम्प मिस यूनिवर्स के को-ऑनर हुआ करते थे और सुष्मिता सेन की कंपनी भारत से प्रतिनिधियों के चयन की प्रभारी थी। 
 
उर्वशी रौटेला ने कहा, जब मैंने 2012 में पहली बार 'मिस यूनिवर्स इंडिया' जीता, तो 'मिस यूनिवर्स' के लिए एक आयु सीमा थी। हमारे बॉस डोनाल्ड ट्रम्प थे। आयु सीमा 18 वर्ष थी, यहां तक कि मुझे भी नहीं पता था कि जीतने के बाद मैं 17 वर्ष की ​ही थी। मैं आयु सीमा से 24 दिन कम थी।
 
उर्वशी ने कहा कि एज लिमिट के कारण सुष्मिता सेन ने सीधे उनसे अपना ताज देने के लिए कहा था। अभिनेत्री ने अपनी निराशा साझा की और कहा कि उस समय वह सबसे बड़ी हारी हुई व्यक्ति की तरह महसूस कर रही थीं। उर्वशी ने यह भी कहा कि उन्होंने एज लिमिट नियम पर सवाल उठाया था, लेकिन उस समय उनके सभी प्रयास व्यर्थ हो गए थे। 
 
उर्वशी ने कहा, सुष्मिता सेन ने मुझसे कहा कि 'उर्वशी, तुम नहीं जा सकती...' उस समय, मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा हारा हुआ व्यक्ति महसूस हुआ। इसके बाद मैंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा लिया था। फिर साल 2015 में मैंने फिर से पार्टीसिपेट किया और खिताब जीता। 
 
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज 'दलदल' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज