गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhumi pednekar playing a cop role in her first web series daldal
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2024 (17:24 IST)

वेब सीरीज 'दलदल' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

सीरीज 'दलदल' में भूमि पेडनेकर डीसीपी रीता फरेरा की भूमिका में हैं

bhumi pednekar playing a cop role in her first web series daldal - bhumi pednekar playing a cop role in her first web series daldal
Web Series Daldal: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। भूमि हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'भक्षक' में नजर आई थीं। अब वह वेब सीरीज 'दलदल' में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वाली हैं। 
 
प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज में भूमि पेडनेकर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है। भूमि पेडनेकर के करियर की यह पहली वेब सीरीज होगी। 
 
भूमि पेडनेकर ने कहा, मुझे करियर के शुरुआती दौर से ही चुनौतियां पसंद रही हैं। खास बात यह है कि शुरू से ऐसी भूमिकाएं मिलीं, जिन्होंने मुझे मेरी सीमाओं से आगे जाकर काम करने की हिम्मत दी। वेब सीरीज 'दलदल' में मेरा किरदार बहुत चुनौतीपूर्ण है और मेरे लिए यह नया जॉनर भी है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, इसमें एक्शन का काफी मौका मिला है। मेरे रोल रीटा फरेरा में कई परतें हैं। वह बाहरी और अंदरूनी विचारों के मतभेदों के बीच फंसी है। मैं इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाने के लिए उत्सुक हूं।मेरे पास पहले भी कई कहानियां आई हैं, जहां महिलाएं यूनिफार्म में थीं, लेकिन यह बहुत प्रभावशाली है। 
 
भूमि ने कहा, मैंने पहले इस तरह के रोल के बारे में न पढ़ा है, न देखा है। कहानी शुरू ही यहीं से होती है कि मेरा पात्र मुंबई की डीसीपी के तौर पर अपना काम शुरू करती है और वह कई मर्डर केस और अन्य क्राइम को सुलझाती है।
 
वेब सीरीज 'दलदल' में भूमि पेडनेकर डीसीपी रीता फरेरा की भूमिका में हैं, जो सीरियल किलिंग की जांच कर रही हैं। इस दौरान उनकी निजी जिंदगी में भी काफी कुछ बदलाव आते हैं। यह शो विश धमीजा के भिंडी बाजार पर आधारित है। वेब सीरीज 'दलदल' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
 
ये भी पढ़ें
सारा अली खान अनोखे ढंग से कर रहीं फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का प्रमोशन