शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sara Ali Khan is promoting the film Ae Watan Mere Watan in a unique way
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2024 (17:32 IST)

सारा अली खान अनोखे ढंग से कर रहीं फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का प्रमोशन

फिल्म ऐ वतन मेरे वतन के प्रमोशन के लिए सारा अली खान ने लिया है अनोखा चैलेंज

Sara Ali Khan is promoting the film Ae Watan Mere Watan in a unique way - Sara Ali Khan is promoting the film Ae Watan Mere Watan in a unique way
Sara Ali Khan: सारा अली खान ने एक अलग तरह के प्रमोशनल इनिशिएटिव में एक चैलेंज लिया है। इसमें वह अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' को प्रमोट करेंगी, लेकिन बिना इंटरनेट का सहारा लिए। उन्हें ऑफलाइन तरीके से फिल्म को प्रमोट करते हुए देखा जा सकता है। 
 
दरअसल, सारा अली खान दर्शकों को यह एहसास करा रही हैं कि ऊषा जैसे कई गुमनाम हीरोज ने देश की लड़ाई लड़ने के समय इसी तरह की मुश्किलों का सामना किया होगा।
 
1942 में भी, उषा ने हार नहीं मानी थी, और करो या मरो का संदेश फैलाने की जिम्मेदारी उठाई ताकि भारत छोड़ो आंदोलन जिंदा रहे। उषा मेहता से प्रेरणा लेकर, सारा ने यह अनोखा चैलेंज लिया है ताकि दर्शकों को भारतीय इतिहास याद दिलाया जाए, अपनी ओरिजिनल मूवी 'ऐ वतन मेरे वतन' का प्रमोशन करते हुए।
करण जौहर और अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा प्रोड्यूस "ऐ वतन मेरे वतन" एक धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है, जो अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।  कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अय्यर और दाराब फारूकी ने लिखा है। 
 
फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस सारा अली खान हैं, उनके साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ'नील और आनंद तिवारी भी अहम भूमिकाओं में हैं। साथ ही फिल्म में इमरान हाशमी का एक स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस भी है।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म JNU में प्रोफेसर निवेदिता मेनन की भूमिका निभाएंगी रश्मि देसाई