बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashami desai to play professor and writer nivedita menon in film jnu jahangir national university
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2024 (17:52 IST)

फिल्म JNU में प्रोफेसर निवेदिता मेनन की भूमिका निभाएंगी रश्मि देसाई

Film JNU
Film JNU : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला और रवि किशन की फिल्म 'जेएनयू : जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें छात्र राजनीति पर आधारित बेहद गंभीर मुद्दों को दिखाया गया था। 
 
फिल्म 'जेएनयू' में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी नजर आने वाली हैं। वह इस फिल्म में प्रोफेसर निवेदिता मेनन की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा फिल्म में पीयूष मिश्रा, विजय राज और अतुल पांडे और सिद्धार्थ बोडके की अहम भूमिका है। 
 
अपने किरदार को लेकर रश्मि देसाई ने कहा, मुझे स्क्रीन पर देखने का इंतजार करने के लिए मेरे प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। जिस तरह की मैं भूमिका निभाना चाहती थी, उसके लिए थोड़ा ब्रेक लेना सही निर्णय था। मैंने अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत की है।
 
रश्मि देसाई ने कहा, मेरे इस किरदार से बहुत से लोगों की उम्‍मीदें जुड़ी हुई है, और इस चीज का ध्‍यान रखना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। एक कलाकार के तौर पर चरित्र में गहराई से उतरने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। अब यह देखने का समय आ गया है कि दर्शक मेरे प्रदर्शन पर क्‍या प्रतिक्रिया देते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि लोगों को मेरा काम पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें
जब Emraan Hashmi की फिल्म देखने के लिए पाकिस्तान में मच गई भगदड़