गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hrithik Roshan starrer Fighter is trending at no 1 on Netflix
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2024 (15:12 IST)

सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई फाइटर, नेटफ्लिक्स पर हो रही है #1 पर ट्रेंड

नेटिज़ेंस को पसंद आ रहा रितिक रोशन का किरदार पैटी

Hrithik Roshan starrer Fighter is trending at no 1 on Netflix - Hrithik Roshan starrer Fighter is trending at no 1 on Netflix
Film Fighter OTT Release: रितिक रोशन ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ 'पैटी' के रूप में सबको अपने चार्म से दीवाना बनाया है। अपने दिल जीत लेने चार्म, किलर लुक, मैजिकल डांस मूव्स और दीपिका पादुकोण के साथ फ्रेश केमिस्ट्री के साथ, फिल्म में सुपरस्टार ने सच में एक और बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है। 
 
रिपब्लिक डे के मौके पर सिल्वर स्क्रीन पर शानदार परफॉर्मेंस दे चुकी यह फिल्म, अब हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और नंबर 1 पोजीशन पर अपनी जगह बना के रखी है। बता दें कि नेटिज़ेंस रितिक के शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
रितिक रोशन की 'फाइटर' नेटफ्लिक्स पर फुल फोर्स के साथ आई है और नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। रितिक ने एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस की जादू से दिल जीतने का काम किया है। एक स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका को बखूबी निभाते हुए, सुपरस्टार ने देशभक्ति और अपने अनबीटेबल चार्म से फिल्म को बड़े पर्दे पर ऊंची उड़ान दी है। 
 
ऐसे में अब यह ओटीटी एरिना में भी रिलीज हो चुकी है और शुरुआत से ही मजबूत पोजीशन बनाई हुए है। बता दें कि नेटिज़ेंस रितिक के शानदार प्रदर्शन और लुक के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं। #FighterOnNetflix के साथ, फैन्स अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। यहां देखें नेटिज़ेंस के रिएक्शन - 







रितिक को दर्शकों से बेहद प्यार मिला है और उनकी फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए बेहद अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं। 'फाइटर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और इसमें दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिका में हैं।
 
ये भी पढ़ें
Crew की पूरी स्क्रिप्ट सुने बिना ही कृति सेनन ने कर दिया‍ फिल्म को हां, राइटर मेहुल सूरी ने बताया किस्सा