बचपन में नास्तिक थीं कंगना रनौट, इस तरह जागी हिंदू धर्म में आस्था
बॉलीवुड की खूबसूरत, टैलेंटेड और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट 23 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कंगना ने 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। कंगना चार राष्ट्रीय पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं। कंगना बॉलीवुड के कई लोगों से 'पंगा' ले चुकी हैं।
कगंना रनौट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर राजनीति, समाज से लेकर धर्म जैसे मुद्दों पर भी अपने विचार साझा करती हैं। बीते दिनों कंगना ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि वह हिंदू धर्म में विश्वास रखती हैं मगर बचपन में वह नास्तिक थीं।
कंगना ने एक ट्वीट शेयर किया था जिसमें कुंडलिनी योग के बारे में बताया गया था और उसमें कहा गया था कि यह एक ऐसी विद्या है जिसके बारे में नास्तिक लोग भी काफी उत्सुक रहते हैं। कंगना ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, बहुत अच्छी तरह से व्याख्या की गई है। जब मैं बड़ी हो रही थी तब नास्तिक थी और विज्ञान पढ़ रही थी।
उन्होंने लिखा था, कुंडलिनी एक ऐसा कारण था जिसकी वजह से मैं हिंदू धर्म की तरफ आकर्षित हुई। हिंदू धर्म अपनी सभी थिअरीज का प्रैक्टिल करने का मौका देता है जिसने मुझे विभिन्न विद्याओं पर प्रयोग करने की हिम्मद दी। योग के लिए मैंने विवेकानंद का तरीका इस्तेमाल किया।
My grandfather was an atheist he engraved the concept in my mind, he was highly educated and successful person, a man of sharp intellect he debated with many against God and religion, he encouraged people to take up science somehow he separated the two, God and Science.
जब कंगना के इस ट्वीट पर एक यूजर ने पूछा कि आखिर उन्हें बचपन में कैसे पता चला कि वह नास्तिक हैं? इसके जवाब में कंगना ने लिखा था, मेरे दादाजी एक नास्तिक थे और उन्होंने ही मेरे दिमाग में यह धारणा डाली थी। वह काफी पढ़े-लिखे और सफल व्यक्ति थे। उनके पास काफी तेज बुद्धि थी जिसके कारण वह भगवान और धर्मों पर वाद-विवाद करते थे। वह लोगों को विज्ञान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते थे। किसी तरह उन्होंने भगवान और विज्ञान को अलग कर दिया।
बता दें कि कंगना के पास इस समय कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में चंद्रमुखी 2 की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह तेजस, इमरजेंसी, मणिकर्णिका रिटर्न्स और सीता में नजर आने वाली हैं। Edited By : Ankit Piplodiya