जॉली एलएलबी 3 में दिखेगी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
'जॉली एलएलबी' और 'जॉली एलएलबी 2' जैसी शानदार फिल्में बनाने वाली निर्देशक सुभाष कपूर अब एलएलबी फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' लेकर आने वाले हैं। फिल्म के पहले पार्ट में जहां अरशद वारसी नजर आए थे, वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने लीड़ रोल निभाया था।
अब 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और सुशील पांडे भी अहम किरदार में दिगेंगे। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कोर्ट रूम ड्रामा पर अधारित फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है। सुभाष कपूर निर्देशित यह फिल्म इस साल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है। उन्होंने लिखा, अक्षय कुमार-अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट लॉक हो गई। वायकॉम 18 स्टूडियोज ने 19 सितंबर 2025 को बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 के लिए रिलीज डेट लॉक कर दी है, जो फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म है। स्टार्स- अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा के रूप में) और अरशद वारसी (जॉली त्यागी के रूप में), निर्देशक सुभाष कपूर।
बता दें कि जॉली एलएलबी का पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था। वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2017 में रिलीज हुआ था। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।