1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday dhvani bhanushali interesting facts about singer
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 22 मार्च 2023 (11:09 IST)

19 साल की उम्र में सिंगिंग इंडस्ट्री में रखा था कदम, ध्वनि भानुशाली के ये गाने हैं ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल

फेमस सिंगर ध्वनि भानुशाली 22 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ध्वनि ने बेहद कम उम्र में सिंगिंग इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया यह। ध्‍वनि भानुशाली के पिता विनोद म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के अध्यक्ष हैं। ध्वनि के दादा का भी संगीत से गहरा रिश्ता रहा है। ध्वनि को संगीत का हुनर विरासत में मिला है।

 
ध्वनि भानुशाली ने महज 19 साल की उम्र में साल 2017 में रिलीज फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के गाने 'हमसफर' के फीमेल वर्जन से की थी। इस गाने को खूब लोकप्रियता मिली थी। इस गाने के हिट होने के बाद ध्वनि के पास ऑफर्स की भरमार हो गई। इसके बाद उन्होंने वेलकम टू न्‍यूयार्क, वीरे दी वेडिंग, सत्यमेव जयते, लुका छुपी और मरजावां जैसी कई फिल्मों के लिए गाने गाए। 
 
ध्वनि अब तक के करियर में बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए हिट और शानदार गाने गा चुकी हैं। ध्वनि भानुशाली के दो गाने 'ले जा रे' और 'वास्ते' यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले म्यूजिक वीडियो के ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल है। साल 2019 में टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करके 'ले जा रे' और 'वास्ते' के यूट्यूब व्यूज एक बिलियन क्रॉस करने की जानकारी दी गई थी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
लॉस एंजिल्स की सड़कों पर इस हालत में मिली हॉलीवुड एक्ट्रेस, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती