रणबीर कपूर की दूसरी पत्नी हैं आलिया भट्ट, बताया कैसे हुई थी पहली शादी
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इंडस्ट्री के लवली कपल में से एक हैं। दोनों ने 2022 में शादी रचाई थी। लेकिन अब रणबीर कपूर ने एक ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड हो सकते हैं। रणबीर का कहना है कि आलिया उनकी पहली पत्नी नहीं है।
एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने अपनी पहली पत्नी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो अपनी पहली पत्नी से अभी तक नहीं मिले हैं। लेकिन वह जल्द ही उनसे मिलना चाहते हैं।
मेशेबल इंडिया संग इंटरव्यू के दौरान रणबीर से उनके सबसे क्रेजी फैन मूमेंट के बारे में सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा क्योंकि इसका इस्तेमाल निगेटिव तरीके से किया जाता है। मुझे याद है कि जब मेरे शुरुआती सालों में, एक लड़की थी, मैं उनसे कभी मिला नहीं हूं। मेरे वॉचमैन ने मुझे बताया कि वह एक पंडित के साथ आई थी और मेरे गेट से ही शादी कर ली थी।
रणबीर ने कहा, जिस बंगले में मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, वहां गेट पर कुछ टीका और कुछ फूल पड़े थे। मैं उस समय शहर से बाहर था, मुझे लगता है कि यह काफी पागलपन था। मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं इसलिए मैं किसी समय आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं। आलिया मेरी पहली पत्नी नहीं है।
बता दें कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के बचपन का क्रश रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे को 2018 में डेट करना शुरू किया था और 2022 में शादी रचा ली। रणबीर और आलिया भट्ट की एक बेटठी राहा भी है।