मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rani Mukerji and Abhishek Bachchan broke up due to a kiss scene
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 21 मार्च 2024 (12:49 IST)

एक KISS के कारण टूटा था रानी मुखर्जी का अभिषेक बच्चन से रिश्ता?

रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल 2014 को इटली में आदित्य चोपड़ा के साथ गुपचुप शादी की थी

Rani Mukerji and Abhishek Bachchan broke up due to a kiss scene - Rani Mukerji and Abhishek Bachchan broke up due to a kiss scene
Rani Mukherji Birthday: एक समय ऐसा था जब रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे के बेहद नजदीक थे। बच्चन फैमिली में रानी ने आना-जाना शुरू कर दिया था। यह माना जा रहा था कि रानी ही बच्चन फैमिली की बहू बनेगी। ये बात तब की है जब अभिषेक बच्चन की सगाई करिश्मा कपूर से टूट चुकी थी और इसके बाद रानी ने उनकी लाइफ में एंट्री ली थी।
 
कहते हैं कि रानी को अमिताभ बच्चन तो पसंद करते थे, लेकिन जया बच्चन को वो पसंद नहीं थी। अभिषेक मम्माज़ बॉयज़ हैं और अपनी मां की हर इच्छा पूरी करते हैं। इसी बीच रानी को अमिताभ के साथ 'ब्लैक' नामक एक मूवी मिली। 
'ब्लैक' फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी के बीच एक किस सीन था। संजय लीला भंसाली की यह मूवी काफी इंटेंस थी और यह किसिंग सीन फिल्म में जरूरी था। अमिताभ और रानी पर यह फिल्माया गया। 
 
बताया जाता है कि इस सीन को जया बच्चन ने मुद्दा बना लिया। उन्हें पसंद नहीं आया कि होने वाली बहू अपने ससुर के साथ लिप किस सीन करें। यही से बात बिगड़ गई और अभिषेक तथा रानी की शादी होते-होते रह गई। 
 
बाद में अभिषेक ने ऐश्वर्या राय और रानी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की दोनों की वैवाहिक जिंदगी इस समय सही चल रही है।
ये भी पढ़ें
Do Aur Do Pyaar का मजेदार टीजर हुआ रिलीज, विद्या बालन का दिखा बोल्ड अंदाज