शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rani mukherji birthday actress career and movies
Last Modified: गुरुवार, 21 मार्च 2024 (16:42 IST)

19 साल की उम्र में रानी मुखर्जी ने शुरू किया था एक्टिंग करियर

rani mukherji birthday actress career and movies - rani mukherji birthday actress career and movies
Rani Mukherji Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी 46 वर्ष की हो गई हैं। मुंबई में 21 मार्च 1978 को जन्मीं रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से की। फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई लेकिन रानी ने अपने संजीदा किरदार के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
 
वर्ष 1998 रानी के करियर के लिए महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उन्हें आमिर खान के साथ 'गुलाम' और शाहरुख खान के साथ 'कुछ कुछ होता है' में काम करने का अवसर मिला। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। कुछ कुछ होता है के लिए रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया।
 
वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2002 तक का वर्ष रानी मुखर्जी के करियर के लिए बुरा साबित हुआ। इस दौरान रानी मुखर्जी की हैलो ब्रदर, बादल, हर दिल जो प्यार करेगा, हद कर दी आपने, बिच्छू, कहीं प्यार ना हो जाए, चोरी चोरी चुपके चुपके, बस इतना सा ख्वाब है, प्यार दीवाना होता है और मुझसे दोस्ती करोगे जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई लेकिन इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। 
वर्ष 2002 में प्रदर्शित यश राज बैनर तले बनी फिल्म साथियां रानी मुखर्जी के करियर की हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में रानी की जोड़ी विवेक ओबेराय के साथ काफी पसंद की गई। वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म चलते-चलते में रानी को एक बार फिर से किंग खान शाहरुख खान के साथ काम करने का अवसर मिला। यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई।
 
वर्ष 2004 रानी के करियर के लिये महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी युवा, हमतुम और वीर जारा जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई। इन सभी फिल्मों में रानी ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दिया और अपने निभाए किरदारों के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘ब्लैक’ रानी मुखर्जी के करियर की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला। 
 
वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म 'बंटी और बबली' रानी मुखर्जी के करियर की एक और सुपरहिट साबित हुई। यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिए रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने दर्शकों को अपने कारनामों के जरिए हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया। वर्ष 2006 में रानी मुखर्जी को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ बाबुल में काम करने का अवसर मिला। रवि चोपड़ा निर्देशित यह फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन रानी के अभिनय को दर्शकों ने अवश्य पसंद किया। 
 
2006 में ही रानी की करण जौहर निर्देशित फिल्म 'कल हो ना हो' प्रदर्शित हुई जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। वर्ष 2007 से वर्ष 2010 तक का वक्त एक बार फिर से रानी मुखर्जी के करियर के लिए बुरा वक्त साबित हुआ। इस दौरान उनकी तारा रम पम, लागा चुनरी में दाग, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, सांवरिया, लक बाई चांस, दिल बोले हड़िप्पा प्रदर्शित हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गयी। 
 
रानी को विभिन्न श्रेणियों में सात बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने खान त्रिमूर्ति आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम किया है। रानी मुखर्जी की जोड़ी बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल के साथ भी पसंद की गई।
 
वर्ष 2011 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' के जरिए रानी ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्ष 2012 में उन्हें एक बार फिर से आमिर खान के साथ तलाश में काम करने का अवसर मिला। रानी ने वर्ष 2014 में जाने माने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। इसी वर्ष रानी की फिल्म मर्दानी प्रदर्शित हुई जिसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
 
इसके बाद रानी ने हिचकी और मर्दानी 2 जैसी हिट फिल्मों में काम किया। वर्ष 2023 में रानी मुखर्जी ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' प्रदर्शित हुई। 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में रानी मुखर्जी के अभिनय के दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
 
ये भी पढ़ें
धोनी ने की बॉबी देओल से वो वाला वीडियो डिलीट करने की रिक्वेस्ट, एक्टर ने दिया यह जवाब