गुरुवार, 20 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. friday ott releases film and web series list
Last Modified: गुरुवार, 20 मार्च 2025 (16:50 IST)

इस शुक्रवार ओटीटी पर लगेगा कॉमेडी के साथ थ्रिलर का तड़का, ये फिल्में और वेब सीरीज होगी रिलीज

इस शुक्रवार ओटीटी पर लगेगा कॉमेडी के साथ थ्रिलर का तड़का, ये फिल्में और वेब सीरीज होगी रिलीज - friday ott releases film and web series list
हर शुक्रवार सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होता है। सिनेमाघरों के साथ ही कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। इस शुक्रवार यानी 21 मार्च को कई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है।
 
स्काई फोर्स
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म 'स्काई फोर्स' 21 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। यह फिल्म भारतीय सेना पर आधारित है, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर टी. विजय और विंग कमांडर के. ओ. आहूजा की कहानी दिखाई गई है।
 
रिवेलेशन्स
कोरियाई ड्रामा रिवेलेशन्स इस शुक्रवार नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है। इस सीरीज की कहानी कहानी एक पादरी पर आधारित है, जो जासूस के साथ मिलकर एक लापता व्यक्ति को ढूढ़ने की कोशिश करता है। इसी जांच के दौरान, कई ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।
 
कन्नेड़ा
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज कन्नेड़ा जियो हॉटस्टार पर दस्तक देने जा रही है। इस सीरीज की कहानी निम्मा नाम के शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 1984 के सिख विरोधी दंगों की क्रूरता से बचकर कनाडा में बस जाता है। 
 
लिटिल साइबेरिया
लिटिल साइबेरिया नेटफ्लिक्स की पहली फिनिश फीचर फिल्म है। धर्म और विश्वास पर आधारित ये फिल्म 21 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 
 
ड्रैगन
तमिल फिल्म ड्रेगन इस शुक्रवार नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। अश्वथ मरिमुथु द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रदीप नामक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक टैलेंटेड कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट है। 
 
ऑफिसर ऑन ड्यूटी
मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस फिल्म में कुंचाको बोबन मुख्य भूमिका में हैं।