गुरुवार, 20 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Esha Deol on mother Hema Malinis advice on love and romance after divorce
Last Modified: गुरुवार, 20 मार्च 2025 (12:17 IST)

तलाक के बाद ईशा देओल को मां हेमा मालिनी से रोमांस को लेकर मिली यह सलाह

तलाक के बाद ईशा देओल को मां हेमा मालिनी से रोमांस को लेकर मिली यह सलाह - Esha Deol on mother Hema Malinis advice on love and romance after divorce
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ईशा का शादी के 11 साल बाद अपने पति भरत तख्तानी से तलाक हो गया है। तलाक के बाद ईशा अपनी दोनों बेटियों की परवरिश अकेले कर रही हैं। ईशा और भरत बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों ने 2012 में शादी रचाई थी और 2024 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। 
 
हाल ही में ईशा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि तलाक के बाद उनकी मां हेमा मालिनी ने प्यार से लेकर फाइनेंस तक किन-किन चीजों के बारे में उन्हें समझाया। ईशा ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें हमेशा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहने और रोमांस को कभी न छोड़ने की सलाह दी थी।
 
द क्विंट संग बात करते हुए ईशा ने कहा, मुझे लगता है कि हर मां को अपनी बेटी को यह सलाह देनी चाहिए कि वह शादी के बाद अपनी खुद की पहचान बनाए रखे। लड़के तो शादी के बाद स्वाभाविक रूप से अपनी पहचान बनाए रखते हैं, लेकिन बेटियों के लिए भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।
 
ईशा ने कहा, मां मुझे हमेशा समझाती हैं कि तुमने अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, तुम्हारा एक प्रोफेशन है। अगर तुमने नाम नहीं भी बनाया होता, तो भी तुम्हारा एक प्रोफेशन होता। ये तुम्हारा है, इसे कभी मत छोड़ना, लगातार काम करने की कोशिश करो। चाहे तुम मिलिनियर से भी शादी कर रही हो, तो भी इन्डिपेंडेंट रहो, क्योंकि जब आप फाइनेनशियली इंडिपेंडेंट होते हो, तो बिल्कुल एक अलग ही महिला होते हो।
 
ईशा ने आगे कहा, एक और बहुत प्यारी बात जो उन्होंने मुझे बताई है, वह ये है कि हम जीवन में बहुत सी चीजें करते हैं- काम करते हैं, खुद की देखभाल करते हैं, लेकिन रोमांस को कहीं पीछे छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी से रोमांस कभी खत्म नहीं होना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, रोमांस ही है जिसकी वजह से आपके पेट में बटरफ्लाई उड़ने लगती हैं। ये वो एहसास है जिसे हम सब महसूस करना चाहते हैं। उनकी ये सलाह मेरे दिमाग में हैं, लेकिन मैंने अभी तक इस पर अमल नहीं किया है।