गुरुवार, 20 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Raashii Khanna Shares BTS Glimpses A Perfect Blend of Food and Hard Work on Set
Last Modified: गुरुवार, 20 मार्च 2025 (13:00 IST)

राशि खन्ना ने दिखाई सेट पर खाने और मस्ती की झलक, शेयर की BTS तस्वीरें

राशि खन्ना ने दिखाई सेट पर खाने और मस्ती की झलक, शेयर की BTS तस्वीरें - Raashii Khanna Shares BTS Glimpses A Perfect Blend of Food and Hard Work on Set
पैन-इंडिया स्टार राशि खन्ना अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लगातार दर्शकों का दिल जीत रही हैं। लेकिन स्क्रीन के बाहर, वे खुद को एक सच्ची फूडी मानती हैं, जो स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाने में कभी पीछे नहीं रहतीं। चाहे वे सेट पर हों, सफर कर रही हों, या घर पर आराम से खाना एन्जॉय कर रही हों – उनके लिए अच्छा खाना हमेशा खास रहता है। 
 
फैंस को राशि खन्ना के ये कैंडिड फूडी मोमेंट्स बहुत पसंद आते हैं, जिससे सभी को एक स्वादिष्ट बाइट की क्रेविंग हो जाती है! अपने हालिया बिहाइंड-द-सीन्स पोस्ट में, राशि ने सेट पर अपने फूडी एडवेंचर्स की झलक दिखाई। 
 
राशि न केवल ऑथेंटिक साउथ इंडियन डिशेज़ का मजा लेती दिखीं, बल्कि ग्लोबल कुज़ीन्स भी एक्सप्लोर कर रही थीं। अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा – 'डेड्रीमिंग विद ए साइड ऑफ फूड कोमा..!', जो उनके खाने के प्यार को पूरी तरह बयां करता है।
 
हालांकि राशि खाने का आनंद लेती हैं, लेकिन वे सेहतमंद बैलेंस बनाए रखने में भी विश्वास रखती हैं। वे अक्सर अपनी फिटनेस रूटीन की झलकियां भी शेयर करती हैं, यह साबित करते हुए कि कोई भी असली फूडी होने के साथ-साथ सही एप्रोच से फिट भी रह सकता है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो राशि के पास इस साल कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं, हालांकि उनकी डिटेल्स अभी गुप्त हैं। हाल ही में उन्हें एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में स्पॉट किया गया, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई।