गुरुवार, 20 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kartik Aaryan honoured with Maharashtrian of the Year Award for Chandu Champion
Last Updated : गुरुवार, 20 मार्च 2025 (16:23 IST)

चंदू चैंपियन के लिए महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कार्तिक आर्यन

चंदू चैंपियन के लिए महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कार्तिक आर्यन - Kartik Aaryan honoured with Maharashtrian of the Year Award for Chandu Champion
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। कार्तिक हाल ही में फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया था, जिन्होंने भारत के लिए पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीता था। 
 
मुरलीकांत पेटकर के रोल के जरिए कार्तिक ने महाराष्ट्र के इस अनदेखे हीरो की प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा। कार्तिक की इस भूमिका के प्रति समर्पण, ट्रांसफॉर्मेशन और मेहनत ने न सिर्फ पेटकर की मजबूती और जज्बे को शानदार तरीके से पेश किया, बल्कि उनकी शानदार कहानी को एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाया। 
 
वहीं अब इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को 'महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड के साथ कार्तिक ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, बल्कि महाराष्ट्र के गौरव को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
 
अवॉर्ड मिलने के बाद कार्तिक आर्यन ने कहा, महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड पाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है। मैं भले ही ग्वालियर से हूं, लेकिन मुंबई मेरी कर्मभूमि है। इस शहर ने मुझे मेरा नाम, शोहरत, घर और आज जो कुछ भी है, सबकुछ दिया है। 
 
उन्होंने कहा, बचपन से मेरा सपना था कि मैं एक्टर बनूं और मुंबई आऊं, और यही फैसला मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया। जैसे भगवद गीता में कहा गया है कि इंसान को सिर्फ अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' जैसे अवॉर्ड्स इस विश्वास की पुष्टि करते हैं, और मैं आगे भी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने काम में जुटा रहूंगा।