• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan says he knows hes in trouble when wife aishwarya calls him
Last Modified: शनिवार, 22 मार्च 2025 (15:57 IST)

ऐश्वर्या राय का फोन कॉल आते ही घबरा जाते हैं अभिषेक बच्चन! बताई वजह

ऐश्वर्या राय का फोन कॉल आते ही घबरा जाते हैं अभिषेक बच्चन! बताई वजह - abhishek bachchan says he knows hes in trouble when wife aishwarya calls him
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं। अक्सर दोनों के अलग होने की अफवाहें भी उड़ती रहती है। लेकिन यह कपल किसी इवेंट में एक साथ नजर आकर इन अफवाहों पर विराम लगा देता है। 
 
हाल ही में एक इवेंट में अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर बात की। एक अवॉर्ड शो में अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब उनकी पत्नी उन्हें कॉल करती हैं तो वह घबरा जाते हैं। एक्टर ने इसकी वजह भी बताई। 
 
अभिषेक बच्चन को न्यूज 18 के शोशा अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस दौरान अभिषेक से पूछा गया कि 'कौन है वो इंसान जो जब कहते हैं, 'अभिषेक, आई वांट टू टॉक' तो आप स्ट्रेस में आ जाते हैं?' 
 
इस पर अभिषेक ने जवाब दिया, तुम्हारी शादी नहीं हुई है न अभी तक... जब हो जाएगी, तो तुम्हारे पास इसका जवाब होगा।' इसके बाद एक्टर ने पत्नी ऐश्वर्या राय का नाम लिए बिना कहा, 'जब आपको मिसेज का फोन आता है और वह कहती है, 'मैं बात करना चाहती हूं', तो आपको तुरंत पता चल जाता है कि आप परेशानी में हैं।'