बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar tiger shroff film bade miyan chote miyan trailer release date out
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2024 (12:50 IST)

इंतजार हुआ खत्म, Bade Miyan Chote Miyan का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Film Bade Miyan Chhote Miyan Release Date
Bade Miyan Chote Miyan Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं। फैंद दो एक्शन स्टार को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। 
 
फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। मेकर्स ने 'बड़े मियां छोटे मियां' का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही हैं। 
 
पोस्टर में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ हाथों में गन लिए नजर आ रही है। फिल्म का पोस्टर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' में सभी किरदार ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं।
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, रियल एक्शन का एक बड़ा डोज लेकर आ रहे हैं बड़े मियां छोटे मिया।' फिल्म का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज होगा। 
 
इसी के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ नजर आएंगी। फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। 
 
ये भी पढ़ें
होली का लाजवाब चटपटा चुटकुला : होली पर स्कूल में पिटाई