गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mehul suri revealed kriti sanon did not hear second half of crew script said yes
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2024 (15:46 IST)

Crew की पूरी स्क्रिप्ट सुने बिना ही कृति सेनन ने कर दिया‍ फिल्म को हां, राइटर मेहुल सूरी ने बताया किस्सा

फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार है

mehul suri revealed kriti sanon did not hear second half of crew script said yes - mehul suri revealed kriti sanon did not hear second half of crew script said yes
Film Crew Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू जल्द ही फिल्म 'क्रू' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह कहा जा सकता है कि इस कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर के आने के लिए इसने एक परफेक्ट टोन सेट किया है। 
 
फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक हफ्ता बचा है, ऐसे में दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए राइटर मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने एक दिलचस्प जानकारी शेयर की है। इस जानकारी में उन्होंने बताया हैं कि कृति सेनन को क्रू के लिए किस तरह से ऑन बोर्ड लाया गया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

'क्रू' वह फिल्म है जिसका दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में ट्रेलर ने बिल्कुल साफ़ कर दिया है कि फिल्म दर्शकों के लिए बहुत सारा एंटरटेनमेंट लेकर आने वाली है, लेकिन कृति सेनन को फिल्म में लाने की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति सेनन के ऑन बोर्ड आने की कहानी को शेयर करते हुए राइटर मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने कहा है, कृति ने जब स्क्रिप्ट सुनी तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं, उन्हें यह बेहद मजेदार लगी। उन्हें यह इतनी पसंद आई कि उन्होंने पूरी कहानी सुने बिना ही तुरंत इस रोल के लिए हामी भर दी। उनके जेनुइन रिएक्शन ने साबित कर दिया कि स्क्रिप्ट वाकई कितनी मजेदार है।
 
'क्रू' के साथ एक शानदार सिनेमेटिक यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हो जाइए। राजेश ए कृष्णन के, डायरेक्शन और बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के सहयोग में बनीं, यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार है। 
 
ये भी पढ़ें
हवाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगी सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज की स्क्रीनिंग