गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film bade miyan chote miyan passed with u a certificate by the central board
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (17:29 IST)

बड़े मियां छोटे मियां को सेंसर बोर्ड से मिला यूए सर्टिफिकेट, इतने मिनट है फिल्म का रनटाइम

बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है

film bade miyan chote miyan passed with u a certificate by the central board - film bade miyan chote miyan passed with u a certificate by the central board
Film Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड के दो एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी सर्टिफिकेट मिल गया है। 
 
‍फिल्म को सीबीएफसी ने यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। फिल्म का रन टाइन 164 मिनट का है। बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है। 
 
खबरों के अनुसार सेंसर बोडँ ने फिल्म के 3 अलग-अलग सीन में 14 मिनट के विजुअल्स को ब्लर किया है। वहीं एक सीन में ब्रांड का नाम बदला गया है। शराब के एक सीन में डिस्क्लेमर डाला गया है। 2 घंटे 44 मिनट लंबी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
फिल्म 'बड़े मियां ‍छोटे मियां' में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के सशथ अलाया एफ, मानुषक्ष छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं। साथ ही फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन निगेटिव किरदार में दिखेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
रुपाली गांगुली ने महिला डॉक्टर के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग, यूजर्स ने लगाई क्लास